Vivah Muhurt: जून तक सिर्फ 8 विवाह मुहूर्त, गुरु और शुक्र अस्त से करना पड़ेगा लंबा इंतजार

1 मई से 58 दिन के लिए बंद होंगे शुभ काम (Venus Set Effect) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी शुभ काम के लिए सुख समृद्धि प्रदाता शुभ ग्रह शुक्र और भाग्य, संतान, ज्ञान, धार्मिक कार्य आदि के कारक गुरु का उदित अवस्था में होना जरूरी है। अभी खरमास के कारण शुभ काम बंद हैं, जो कि नवरात्रि के पांचवें दिन से फिर शुरू हो जाएंगे, लेकिन शुभ काम करने के लिए काफी काम अवसर हैं। क्योंकि बुधवार 1 मई 2024 को सुबह 5.22 बजे शुभ ग्रह शुक्र अस्त हो जाएंगे। फिर शुक्र उदय बृहस्पतिवार 27 जून 2024 को रात 7.37 बजे होगा। इस तरह 58 दिन तक शुक्र अस्त होने से शुभ काम पर पाबंदी रहेगी। 28 दिन गुरु भी रहेंगे अस्त (Jupiter Set Effect) पंचांग के अनुसार शुभ ग्रह बृहस्पति बुधवार 8 मई 2024 को रात 7.24 बजे अस्त हो जाएंगे, इसके बाद गुरु उदय बुधवार 5 जून को सुबह 4.48 बजे होगा। इस तरह से 28 दिन बृहस्पति अस्त रहेंगे और बृहस्पति शुक्र उदय के बाद ही फिर से शुभ काम शुरू हो पाएंगे। इसके कारण नवरात्रि शुरू होने वाले शुभ काम 1 मई से फिर बंद हो जाएंगे और 27 जून को शुक्र उदय के बाद ही शुरू होंगे। ये भी पढ़ेंः Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नव वर्ष 2081 में मंगल को मिलेगा राज, 9 अप्रैल से इन लोगों को देंगे आशीर्वादअप्रैल के बाद कब बजेगी शहनाई अप्रैल के बाद विवाह 9 जुलाई से शुरू होंगे। इसी दिन पहला विवाह मुहूर्त है। जुलाई में कुल छह विवाह मुहूर्त हैं, इसके बाद अगला मुहूर्त नवंबर में मिलेगा। विवाह मुहूर्त 18 अप्रैल बृहस्पतिवार 19 अप्रैल शुक्रवार20 अप्रैल शनिवार21 अप्रैल रविवार22 अप्रैल सोमवार23 अप्रैल मंगलवार24 अप्रैल बुधवार25 अप्रैल गुरुवार26 अप्रैल शुक्रवार 9 जुलाई मंगलवार11 जुलाई बृहस्पतिवार12 जुलाई शुक्रवार13 जुलाई शनिवार14 जुलाई रविवार15 जुलाई सोमवार ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope April: मिथुन, सिंह समेत 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है अप्रैल, घर आएगी सुख समृद्धिगृह प्रवेश मुहूर्तः पंचांग के अनुसार जून तक कोई गृह प्रवेश मुहूर्त नहीं है। इसलिए नये घर में प्रवेश करने की योजना बना रहे लोगों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।वाहन खरीनदने का शुभ मुहूर्त 15 अप्रैल सोमवार21 अप्रैल रविवार24 अप्रैल बुधवार26 अप्रैल शुक्रवार

Vivah Muhurt: जून तक सिर्फ 8 विवाह मुहूर्त, गुरु और शुक्र अस्त से करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Join our WhatsApp Community to receive travel deals, free stays, and special offers!
- Join Now -

Join our WhatsApp Community to receive travel deals, free stays, and special offers!
- Join Now -

1 मई से 58 दिन के लिए बंद होंगे शुभ काम (Venus Set Effect)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी शुभ काम के लिए सुख समृद्धि प्रदाता शुभ ग्रह शुक्र और भाग्य, संतान, ज्ञान, धार्मिक कार्य आदि के कारक गुरु का उदित अवस्था में होना जरूरी है। अभी खरमास के कारण शुभ काम बंद हैं, जो कि नवरात्रि के पांचवें दिन से फिर शुरू हो जाएंगे, लेकिन शुभ काम करने के लिए काफी काम अवसर हैं। क्योंकि बुधवार 1 मई 2024 को सुबह 5.22 बजे शुभ ग्रह शुक्र अस्त हो जाएंगे। फिर शुक्र उदय बृहस्पतिवार 27 जून 2024 को रात 7.37 बजे होगा। इस तरह 58 दिन तक शुक्र अस्त होने से शुभ काम पर पाबंदी रहेगी।

28 दिन गुरु भी रहेंगे अस्त (Jupiter Set Effect)


पंचांग के अनुसार शुभ ग्रह बृहस्पति बुधवार 8 मई 2024 को रात 7.24 बजे अस्त हो जाएंगे, इसके बाद गुरु उदय बुधवार 5 जून को सुबह 4.48 बजे होगा। इस तरह से 28 दिन बृहस्पति अस्त रहेंगे और बृहस्पति शुक्र उदय के बाद ही फिर से शुभ काम शुरू हो पाएंगे। इसके कारण नवरात्रि शुरू होने वाले शुभ काम 1 मई से फिर बंद हो जाएंगे और 27 जून को शुक्र उदय के बाद ही शुरू होंगे।

ये भी पढ़ेंः Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नव वर्ष 2081 में मंगल को मिलेगा राज, 9 अप्रैल से इन लोगों को देंगे आशीर्वाद

अप्रैल के बाद कब बजेगी शहनाई


अप्रैल के बाद विवाह 9 जुलाई से शुरू होंगे। इसी दिन पहला विवाह मुहूर्त है। जुलाई में कुल छह विवाह मुहूर्त हैं, इसके बाद अगला मुहूर्त नवंबर में मिलेगा।

विवाह मुहूर्त 18 अप्रैल बृहस्पतिवार


19 अप्रैल शुक्रवार
20 अप्रैल शनिवार
21 अप्रैल रविवार
22 अप्रैल सोमवार
23 अप्रैल मंगलवार
24 अप्रैल बुधवार
25 अप्रैल गुरुवार
26 अप्रैल शुक्रवार


9 जुलाई मंगलवार
11 जुलाई बृहस्पतिवार
12 जुलाई शुक्रवार
13 जुलाई शनिवार
14 जुलाई रविवार
15 जुलाई सोमवार

ये भी पढ़ेंः Monthly Horoscope April: मिथुन, सिंह समेत 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है अप्रैल, घर आएगी सुख समृद्धि

गृह प्रवेश मुहूर्तः पंचांग के अनुसार जून तक कोई गृह प्रवेश मुहूर्त नहीं है। इसलिए नये घर में प्रवेश करने की योजना बना रहे लोगों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
वाहन खरीनदने का शुभ मुहूर्त


15 अप्रैल सोमवार
21 अप्रैल रविवार
24 अप्रैल बुधवार
26 अप्रैल शुक्रवार