Translate to...

कलीजियम सिस्टम: कानून मंत्री रिजिजू ने फिर की आलोचना तो CJI ने बताया बेस्ट, कहा- सब धारणा का फर्क है

कलीजियम सिस्टम को लेकर सरकार और सुप्रीम कोर्ट में टकराव बना हुआ है। शनिवार को जहां केंद्रीय कानून मंत्री ने जजों की नियुक्ति के इस मौजूदा सिस्टम की एक बार फिर आलोचना की, वहीं उसी मंच से सीजेआई ने इसे बेस्ट सिस्टम करार दिया।