Hindi nonfiction: An excerpt from ‘Score Kya Hua?’ by Praveen Kumar Jha

A history of Indian cricket from 1721-2021.

Hindi nonfiction: An excerpt from ‘Score Kya Hua?’ by Praveen Kumar Jha

Join our WhatsApp Community to receive travel deals, free stays, and special offers!
- Join Now -

Join our WhatsApp Community to receive travel deals, free stays, and special offers!
- Join Now -

प्रवीण कुमार झाकी किताब स्कोर क्या हुआ? का एक अंश, वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित।

तेन्दुलकर-गांगुली की जोड़ी अलहदा थी। अपने समय की दुनिया की सफलतम जोड़ी कहूँ तो ग़लत न होगा। सौरभ गांगुली उम्र में सचिन से एक साल बड़े हैं। यह दोनों 1988 में कैलाश गट्टानी के एक निजी दौरे पर इंग्लैंड गये, और ससेक्स की जूनीयर टीम के ख़िलाफ़ साथ में पहली बार ओपनिंग की। उसके बाद यह जोड़ी 1996 के टाइटन कप में ही पहली बार ओपनिंग करने आयी। इस शृंखला के पहले दो मैच में तेन्दुलकर के साथ सुजीत सोमसुन्दर ओपनिंग कर रहे थे, और ख़ास चल नहीं रहे थे। जयपुर में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में सौरभ को ऊपर लाया गया। दक्षिण अफ़्रीका ने 249 का लक्ष्य दिया था। इन दोनों ने 126 रन की सलामी साझेदारी कर दी। भारत यह मैच हार गया, लेकिन जोड़ी चल पड़ी। इन्होंने कुल इक्कीस शतकीय साझेदारी की और लगभग पचास के औसत से 6609 रन बनाये। केन्या के ख़िलाफ़ 258 की साझेदारी तो उस वक़्त रिकॉर्ड थी। इन दोनों के नाम आज तक सबसे अधिक 136 पारियाँ खेलने का रिकॉर्ड है। सौ से अधिक पारी खेलने वालों में इनसे बेहतर औसत मात्र ग्रीनिज-डेसमंड हेंस का है।

एक ICC ट्वीट में सचिन ने...

Read more