कभी भी ऐसे न रखें झाड़ू, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, घर में चली आएंगी बीमारियां और गरीबी
Get Rid of Vastu dosh or attract money by Keeping broom in right place: झाडू़ का नाम आते ही एक लंबी वस्तु और उससे लिए जाने वाले साफ-सफाई का काम जेहन में आता है। कई घरों में साफ-सफाई के बाद झाड़ू को घर के किसी भी कोने में खड़ा करके रख दिया जाता है। हो सकता है कि कोई उसे अपने बेड के नीचे या फिर घर के दरवाजे के बाहर या कहीं भी रखता देता हो। तो अगर आप भी झाड़ू को इस्तेमाल करके उसे किसी भी स्थिति में और कहीं भी रख देती हैं, तो आपको बता दें कि यह झाड़ू केवल एक सफाई की वस्तु नहीं बल्कि मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में लक्ष्मी का रूप मानी जाने वाली झाड़ू को कहीं भी और किसी भी स्थिति में रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और घर से चली जाती हैं। इसीलिए वास्तु शास्त्र में झाड़ू के इस्तेमाल से लेकर उसके रख-रखाव के कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका पालन नहीं किया जाए, तो घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं और घर में दरिद्रता आती है।झाड़ू को क्यों माना जाता है लक्ष्मी का स्वरूपवास्तु शास्त्र में झाड़ू को लक्ष्मी का रूप का जाता है। दरअसल जब गंदगी बाहर जाएगी, तो घर में अपने आप ही साफ-सफाई और पवित्रता बनी रहेगी। घर में पसरी गंदगी, अपवित्रता से दरिद्रता आती है। और झाड़ू उस दरिद्रता को घर से बाहर का रास्ता दिखाकर बाहर कर देती है। दरिद्रता बाहर जाती है, तभी मां लक्ष्मी घर में आती हैं। यही कारण है कि झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। वास्तु शास्त्र कहता है कि घर की सुख-समृद्धि में झाड़ू महत्वपूर्ण होती है। जिस घर में झाड़ू को उचित जगह रखा जाता है, तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, उस घर में हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहती है।ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 26 May: वृषभ, कन्या समेत चार राशियों को निवेश से लाभ, दो राशियों के लिए यात्रा शुभवास्तु शास्त्र में झाड़ू खरीदने से लेकर उसके इस्तेमाल और रखने का तरीका बताया गया है आप भी जानें... - अगर आप नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं तो, शनिवार के दिन ही खरीदें। - शनिवार के दिन नई झाड़ू का घर में इस्तेमाल शुभ माना जाता है। - इसका अर्थ यह है कि पुरानी झाड़ू को बदलना हो तो शनिवार के दिन ही बदलना चाहिए।- जब भी नए घर में जाएं, तो नई झाड़ू लेकर ही जाएं। इससे नये घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।- दीपावली पर धनतेरस के दिन झाड़ू अवश्य खरीदनी चाहिए।- वास्तु शास्त्र कहता है कि घर के नैऋत्य कोण यानी घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना उचित होता है। - यदि ऐसा संभव न हो, तो झाड़ू ऐसी जगह रखें, जहां यह किसी को दिखाई न दे।- रसोई और अनाज भंडारण कक्ष में कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए।- ऐसा करने से बीमारियां और गरीबी आती है। - रात को कभी झाड़ू न लगाएं।ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी से होगी जून महीने की शुरुआत, हरिशयनि एकादशी भी इसी महीने में, देखें व्रत त्योहार की पूरी लिस्ट- यदि रात में झाड़ू लगानी भी पड़ जाए, तो कचरे को अगले दिन सुबह ही घर से बाहर निकालें।- घर में झाड़ू को कभी भी खड़ा कर के नहीं रखना चाहिए।- झाड़ू को हमेशा छिपाकर और लिटाकर ही रखें।- यदि परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर गया है, तो उसके जाते ही झाड़ू न लगाएं। कम से कम आधे घंटे बाद झाड़ू लगाएं।- झाड़ू को कभी भी जलाना नहीं चाहिए।- झाड़ू पर कभी भी पैर न लगाएं। ऐसा करने से महालक्ष्मी का अनादर होता है।- ऐसे में जब भी झाड़ू पर गलती से पैर लग जाए, तो तुरंत क्षमा भाव के साथ उसे प्रणाम करें।- झाड़ू को लेकर एक इंट्रेस्टिंग बात ये भी है कि रात को सोने से पहले इसे आप अपने मुख्य द्वार के पास रखकर सोएं. इससे घर में रात के समय एक्टिव रहने वाली नकारात्मक शक्तियां घर में नहीं आएंगी।- साथ ही अपने घर की झाड़ू और पूजा घर की झाड़ू अलग-अलग रखनी चाहिए।ये भी पढ़ें: जून में 5 बड़े ग्रहों का गोचर, इन 3 राशियों की चमकाएगा किस्मत, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और छप्पर फाड़ कर मिलेगा पैसा


Get Rid of Vastu dosh or attract money by Keeping broom in right place: झाडू़ का नाम आते ही एक लंबी वस्तु और उससे लिए जाने वाले साफ-सफाई का काम जेहन में आता है। कई घरों में साफ-सफाई के बाद झाड़ू को घर के किसी भी कोने में खड़ा करके रख दिया जाता है। हो सकता है कि कोई उसे अपने बेड के नीचे या फिर घर के दरवाजे के बाहर या कहीं भी रखता देता हो। तो अगर आप भी झाड़ू को इस्तेमाल करके उसे किसी भी स्थिति में और कहीं भी रख देती हैं, तो आपको बता दें कि यह झाड़ू केवल एक सफाई की वस्तु नहीं बल्कि मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में लक्ष्मी का रूप मानी जाने वाली झाड़ू को कहीं भी और किसी भी स्थिति में रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और घर से चली जाती हैं। इसीलिए वास्तु शास्त्र में झाड़ू के इस्तेमाल से लेकर उसके रख-रखाव के कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका पालन नहीं किया जाए, तो घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं और घर में दरिद्रता आती है।
झाड़ू को क्यों माना जाता है लक्ष्मी का स्वरूप
वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लक्ष्मी का रूप का जाता है। दरअसल जब गंदगी बाहर जाएगी, तो घर में अपने आप ही साफ-सफाई और पवित्रता बनी रहेगी। घर में पसरी गंदगी, अपवित्रता से दरिद्रता आती है। और झाड़ू उस दरिद्रता को घर से बाहर का रास्ता दिखाकर बाहर कर देती है। दरिद्रता बाहर जाती है, तभी मां लक्ष्मी घर में आती हैं। यही कारण है कि झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। वास्तु शास्त्र कहता है कि घर की सुख-समृद्धि में झाड़ू महत्वपूर्ण होती है। जिस घर में झाड़ू को उचित जगह रखा जाता है, तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, उस घर में हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहती है।
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 26 May: वृषभ, कन्या समेत चार राशियों को निवेश से लाभ, दो राशियों के लिए यात्रा शुभ
वास्तु शास्त्र में झाड़ू खरीदने से लेकर उसके इस्तेमाल और रखने का तरीका बताया गया है आप भी जानें...
- अगर आप नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं तो, शनिवार के दिन ही खरीदें।
- शनिवार के दिन नई झाड़ू का घर में इस्तेमाल शुभ माना जाता है।
- इसका अर्थ यह है कि पुरानी झाड़ू को बदलना हो तो शनिवार के दिन ही बदलना चाहिए।
- जब भी नए घर में जाएं, तो नई झाड़ू लेकर ही जाएं। इससे नये घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
- दीपावली पर धनतेरस के दिन झाड़ू अवश्य खरीदनी चाहिए।
- वास्तु शास्त्र कहता है कि घर के नैऋत्य कोण यानी घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना उचित होता है।
- यदि ऐसा संभव न हो, तो झाड़ू ऐसी जगह रखें, जहां यह किसी को दिखाई न दे।
- रसोई और अनाज भंडारण कक्ष में कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए।
- ऐसा करने से बीमारियां और गरीबी आती है।
- रात को कभी झाड़ू न लगाएं।
ये भी पढ़ें: निर्जला एकादशी से होगी जून महीने की शुरुआत, हरिशयनि एकादशी भी इसी महीने में, देखें व्रत त्योहार की पूरी लिस्ट
- यदि रात में झाड़ू लगानी भी पड़ जाए, तो कचरे को अगले दिन सुबह ही घर से बाहर निकालें।
- घर में झाड़ू को कभी भी खड़ा कर के नहीं रखना चाहिए।
- झाड़ू को हमेशा छिपाकर और लिटाकर ही रखें।
- यदि परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर गया है, तो उसके जाते ही झाड़ू न लगाएं। कम से कम आधे घंटे बाद झाड़ू लगाएं।
- झाड़ू को कभी भी जलाना नहीं चाहिए।
- झाड़ू पर कभी भी पैर न लगाएं। ऐसा करने से महालक्ष्मी का अनादर होता है।
- ऐसे में जब भी झाड़ू पर गलती से पैर लग जाए, तो तुरंत क्षमा भाव के साथ उसे प्रणाम करें।
- झाड़ू को लेकर एक इंट्रेस्टिंग बात ये भी है कि रात को सोने से पहले इसे आप अपने मुख्य द्वार के पास रखकर सोएं. इससे घर में रात के समय एक्टिव रहने वाली नकारात्मक शक्तियां घर में नहीं आएंगी।
- साथ ही अपने घर की झाड़ू और पूजा घर की झाड़ू अलग-अलग रखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: जून में 5 बड़े ग्रहों का गोचर, इन 3 राशियों की चमकाएगा किस्मत, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और छप्पर फाड़ कर मिलेगा पैसा